Global Tiger Day often called International Tiger Day!

हर साल 29 जुलाई को बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये, अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस (Interntional Tiger Day) अथवा वैश्विक बाघ दिवस (Global Tiger Day) मनाया जाता है, जिसकी शुरूआत साल 2010 में, "सेंट पीटर्सबर्ग समिट" ( Saint Petersburg Summit) के शिखर सम्मेलन से की गयी थी।

साल 2010 तक, बाघों की संख्या में तेजी से गिरावट आयी और पूरे विश्व में बाघों की संख्या मात्र 3000 ही रह गयी थी। अतः बाघों की घटती जनसंख्या के कारणों और उनके संरक्षण के तरीकों पर चर्चा के साथ लोगों में जागरुकता बढ़ाने के उद्देष्य से वर्ष 2010 में रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में एक शिखर सम्मेलन का आयोजन किया गया था।

सेंट पीटर्सबर्ग घोषणा (Saint Petersburg Declaration

)

इसी शिखर सम्मेलन के दौरान बाघ संरक्षण पर ,"सेंट पीटर्सबर्ग घोषणा पत्र" पर हस्ताक्षर

किये गये, जिसमें सभी 13 बाघ क्षेत्र वाले देशों के शासनध्यक्षों ने एकजुट होकर साल 2022 तक अपनी सीमा में बाघों की संख्या दो गुना करने का संकल्प भी लिया गया था।

वर्तमान में भारत, बांग्लादेश, भूटान, कंबाडिया, चीन, इंडोनेशिया,लाओस, मलेशिया, म्ंयामार, नेपाल, रूस, थाइलैण्ड और वियतनाम सहित कुल 13 देश बाघ क्षेत्र वाले देशों में शामिल है।

ध्यान रहे, भारत ने सेंट पीटर्सबर्ग घोषणा के लक्ष्य को वर्ष 2018 में 2967 बाघों की संख्या के साथ ही प्राप्त कर लिया था।