रणथंभौर, शनिवार 25 सितम्बर 2021।
रणथंभौर बाघ परियोजना के जोन-9 को वन विभाग ने रोस्टर फ्री करने की कवायद शुरू कर दी है। वन विभाग के सू़त्रों के अनुसार, रणथंभौर के जोन नम्बर- 9 को रोस्टर फ्री करने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेज दिया गया है। सरकार की मंजूरी मिलने के बाद जोन (zone)-नौ रोस्टर फ्री हो जायेगा, जिससे पयर्टक, बुकिंग खिड़की से अपने पसन्द का वाहन (जिप्सी व कैंटर ) लेकर सफारी पर जा सकेंगे।
इस बारे में, रणथंभौर बाघ परियाजना के सीसीएफ टी सी वर्मा ने, “रणथंभौर में पयर्टकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए जोन -9 में रोस्टर फ्री वाहन चलाने का प्रस्ताव सरकार को बनाकर भेजा गया है। मंजूरी के बाद यह जोन रोस्टर फ्री हो जायेगा।”
रणथंभौर का जोन -9, बाघ T-62, T-59 व T-110 का विचरण क्षे़त्र है।बाघों के अलावा, इस क्षेत्र में तेंदुआ एंव भालू का भी अच्छा मूव़्मन्ट् रहता है।
Post a comment