रणथम्भौर (Ranthambore) : 3 August 2021
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambor Tiger Reserve) एक विश्व प्रसिद्ध प्रोजेक्ट टाइगर ( Project Tiger) बाघ बचाओं परियोजना है, जिसका कुल क्षेत्रफल लगभग 1733 वर्ग किलोमीटर है। जहां 70 से अधिक बाघ अपने प्राकृतिक आवास में रहते हैं।जहां बाघ (tiger) दिखने के सबसे अधिक के चान्स मिलते हैं, इसलिये रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, दुनिया भर के पयर्टकों की पहली पसंद है । अतः देश-विदेश के पयर्टक बहुत बड़ी संख्या में रणथंभौर आते हैं, चूकिं रणथम्भौर में ऑन लाइन सफारी बुकिंग सिस्टम है, जिसका अर्थ है कि यहां सफारी वाहन की संख्या सीमित है। इसलिये, रणथंभौर आने वाले पयर्टकों को मेरी सलाह है कि जंगल सफारी जितना पहले बुक करेंगे उतना ही बेहतर होगा और उतने अधिक ऑपंसन आपके पास होगें।रणथंभौर में जंगल सफारी बुक करने के दो तरीकेहैं। एक आप स्वयं, राजस्थान वन विभाग की वेबसाइट के जरिये ऑन लाइन जंगल सफारी बुक कर सकते हैं। दूसरा, आप अपने होटल या बुकिंग ऐजेंट्स की मदद से जंगल सफारी बुक करवा सकते हैं।
मैं पिछले एक दशक से ज्यादा वर्षो से रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान से जुड़ा हुआ हूँ और वर्तमान समय में नेचर गाइड के रूप में कार्यरत हूँ। हमारी टीम में कई अनुभवी नेचर गाइड है जो, सफारी के दौरान पर्यटको अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में सफारी भ्रमण हेतु आने वाले पर्यटको की रूचि अनुसार अपने अनुभव से उनकी सफारी सफल एंव यादगार बनाने में हमारी टीम हमेशा पूरी कोशिश करती है।
हमारी टीम द्वारा रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान के साथ-साथ भारत में स्थित अन्य पार्को मे भी आनन्दायक व अविस्मरणीय सफारी आयोजित की जाती है। रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में सफारी के अलावा हमारे द्वारा अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाती है जैसेः- स्टेशन से आगमन/प्रस्थान, स्थानीय पर्यटक स्थलो हेतु जिप्सी/कैन्टर उपलब्ध कराना, रणथम्भौर दुर्ग मय पर्यटक गाइड, चम्बल नदी में नौकायन के साथ घडियाल दर्शन, रणथम्भौर से अन्य स्थान पर जाने हेतु टैक्सी सुविघा इत्यादि।
संबंधित प्रश्नों के लिए आप नीचे दी गई जानकारी का उपयोग करके सीधे हमसे सम्पर्क कर सकते हैं।
हम आपसे बेहतर सेवाओं का वादा करते हैं, अधिक जानकारी हेतु हमसे सम्पर्क करें।
रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान (Ranthambore Tiger Reserve)रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान 70 से ज्यादा बाघों का घर है, जो 1955 में सवाई माधोपुर वन्यजीव अभयारण्य बना। सन 1973 में, पार्क को प्रोजेक्ट टाईगर घोषित किया गया और 1980 में, इसे नेशनल पार्क का दर्जा हासिल हुआ।
Yours sincerely,
Pramod Kumar Sharma,
Add: Near old Panchayat, Alanpur,
Sawai Madhopur, Rajasthan, India - 322021
Call: +91 – 9001928299, 8949423436
Email: pksswm@yahoo.com
Post a comment